ये हैं दुनिया के टॉप बिजनेस कॉलेज, यहाँ से कर लिया MBA तो लाखो में मिलेगी सैलरी

World Top MBA Colleges: दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज जहाँ से एमबीए करने पर आपका फ्यूचर ब्राइट हो जाएगा और जॉब के लिए नहीं पड़ेगा तरसना;

Update: 2023-10-23 15:31 GMT

World Top MBA Colleges ; विश्व के वो एमबीए कॉलेज जहाँ से एमबीए करने पर आपको बड़ी से बड़ी कंपनी में आसानी से मिल जाएगा अच्छा-खासा पैकेज, यदि आप मैनेजमेंट सेक्टर में बनाना चाहते हैं अपना करियर तो सबसे पहले सही बिजनेस स्कूल का सेलेक्शन करना आवश्यक हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में दुनिया के बेस्ट बिजनेस स्कूल की अलग से रैंकिंग जारी की गई हैं। इसी रैंकिंग के आधार पर आज हम लोग बेस्ट बिजनेस स्कूल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही एडमिशन प्रोसेस व फीस के बारे में भी बताएंगे। 

स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस-

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस दुनिया का नंबर-1 बिजनेस स्कूल हैं। ऐसा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कहा गया हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसने 93.6 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया हैं। स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन GPA या GMAT स्कोर के आधार पर होता हैं। इसके साथ ही पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। 

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल-

अमेरिका के बोस्टन स्थित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का दुनिया के टॉप बिजनेस स्कूल में दूसरा स्थान हैं। यह बिजनेस स्कूल दो साल का फुल टाइम एमबीए कराता हैं। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में भी एडमिशन GRE या GMAT के स्कोर के  आधार पर होता हैं। 

व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया-

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के अनुसार टॉप बिजनेस स्कूल की रैंकिंग में इसका तीसरा नंबर रहा हैं। इस बिजनेस स्कूल में भी एडमिशन GRE या GMAT के स्कोर के आधार पर होता हैं। 

HEC Paris स्कूल ऑफ एडवांस बिजनेस स्कूल-

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में HEC Paris स्कूल ऑफ एडवांस बिजनेस स्कूल को चौथा स्थान मिला हैं। इसमें एडमिशन के लिए इंटरव्यू फेस करना होता हैं। इसकी फीस 77 लाख रूपए के करीब हैं। 

लंदन बिजनेस स्कूल-

लंदन बिजनेस स्कूल भी दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेजों में से एक हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में लंदन बिजनेस स्कूल की पांचवी रैंक हैं। इसमें एडमिशन GMAT स्कोर के आधार पर होता हैं। 

Tags:    

Similar News