Gujarat की इस University में शुरू हुई हिंदू स्टडीज कोर्स ,जिसका विरोध कर रहे मुस्लिम स्कॉलर
Gujarat News; गुजरात की एक नामि यूनिवर्सिटी ने अपने यहाँ अपने यहाँ लागू किये गये नये कोर्सेस की वजह से काफी चर्चा का विषय बन गयी हैं। आपको बता दे कि गुजरात के इस नामि यूनिवर्सिटी ने GTU के जरिए इसी साल से मास्टर ऑफ आर्टस् इन हिन्दू स्टडीज की घोषणा की गई। जिसका लगातार मुस्लिम स्कॉलर द्वारा विरोध भी किया जा रहा हैं।
गुजरात में यह पहली बार हुआ हैं। कि किसी यूनिवर्सिटी ने मास्टर ऑफ आर्टस इन हिंदू स्टडीज की घोषणा की हैं। आपको पता दे कि गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Gujarat Technical University ) इस समय काफी चर्चा का विषय बन गयी हैं।क्योकि MA में हिंदुत्व स्टडीज (Hindu Studies Course) को लेकर का कोर्स शुरू हो गया हैं। अब गुजरात में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम मे हिंदुत्व दर्शन, हिंदुस्तान का इतिहास, संस्कृत, गीता, उपनिषद, वेद व अन्य विषय को पढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही हैं। आपको बता दे कि दो साल के इस कोर्स मे 4 सेमेस्टर होंगे एवं पूरे कोर्स की फीस सिर्फ 25 हजार तक तय की गयी हैं।
गुजरात टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति नवीन शेठ ने बताया हैं कि यूनिवर्सिटी ने ये कोर्स शुरू करने का निर्णय इसलिए लिया है, ताकि हम अपनी संस्कृति छात्रों के जरिये लोगों तक पहुंचा पाए। डॉ. श्रुति का मानना है कि भूतकाल में हमें सिर्फ ब्रिटिश एवं मुग़लो के बारे में पढ़ाया गया है। बहुत सारे ऐसे हिन्दू योद्धा हैं, जिनके बारे में हमें बताया नहीं गया है।जिन हिन्दू योद्धाओं के बारे में बताया गया नहीं हैं, उनके बारे में अभ्यासक्रम में जोड़ने की कोशिश की गई है। हितेंद्रसिंह राजपूत प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद गुजरात ने कहा कि हमारी संस्कृति छात्रों को पता होनी चाहिए। लेकिन इसके बारे में शुरूआत से ही बताया जाना चाहिए ताकि ज्यादा स्पष्ट हो।
तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगो का कहना हैं कि इस स्टडीज से नौकरी या रोजगार नहीं मिलता हैं। इस तरह की स्टडीज मतलब ही क्या हैं। दोनो समुदाय के लोग अपनी-अपनी बाते रख रहे हैं।