यदि आप चाहते हैं कि प्रदूषण आपके घर से दूर रहे, तो लगाए इन पौधो को

Delhi Pollution: दिल्ली व मुम्बई में इतना पॉल्यूशन हैं, कि इसको दूर करने के लिए आपको अपने घरो में लगाना होगा ये प्लॉट;

Update: 2023-11-08 16:02 GMT

Delhi Pollution: दिल्ली व मुंबई जैसे शहरो में प्रदूषण से लगातार हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालात ये तक हो गए हैं कि खुली हवा में सही से सांस तक नहीं ले पा रहे हैं। जहरीली हवा से बचने के लिए लोग घर के बाहर मास्क व घरों के अंदर एयर प्यूरीफायर का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बावजूद खतरनाक प्रदूषण के चलते लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा हैं। इसकी वजह से बुजुर्गों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में आप अपने घर पर कुछ पौधे लगाकर प्रदूषण के स्तर को थोड़ा कम कर सकते हैं। 

घर में लगाए ये पौधे प्रदूषण होगा दूर-

किसी भी नर्सरी में आसानी से मिलने वाले कुछ पौधे प्रदूषण का असर कम करने का कार्य करते हैं। इन्हें यदि आप अपने ड्रॉइंग रूम या फिर घर के आंगन में लगाते हैं तो ये हवा को साफ रखते हैं। और आपको जहरीली हवा से बचाते हैं। एयर प्यूरीफायर या फिर किसी और चीज पर पैसा लगाने की जगह आप इन पौधों को घर ला सकते हैं। 

स्नैक प्लांट को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। ये छोटे गमले में भी उग सकता हैं। ये आपको घुटन से बचाने का काम कर सकता हैं। बताया जाता हैं कि ये पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता हैं और कार्बनडाईऑक्साइड को सोखता हैं। इसके अलावा मनी प्लांट भी जहरीली हवा के असर को कम करने का काम करता हैं। कई लोगों के घरों में ये पौधा होता हैं। जिसका पॉल्यूशन में आपको काफी मद्द मिल सकती हैं। 

एरिका पाम भी एक ऐसा प्लांट हैं। जो आसानी से मिल जाता हैं और आप इसे गमले में कही भी रख सकते हैं। इसे लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता हैं। कई लोगों के घरों व दफ्तरों में ये पौधा आपको दिख जाएगा। ये प्लांट ऑक्सीजन देता हैं व कार्बनडाईऑक्साइड समेत तमाम जहरीले तत्वों को सोखता हैं। सबसे खास बात ये हैं कि ये पौदे दिखाने में काफी खूबसूरत होते हैं और बजट में काफी सस्ते होते हैं।

Tags:    

Similar News