IIT Exam 2023: आईआईटी में सुसाइड के मामलो को देखते हुए, समेस्टर परीक्षा में कम किए गए पेपर

Tags:;

Update: 2023-08-14 08:14 GMT

IIT Delhi Exam Paper 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अपने एजुकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत मिड सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट हटाया गया है. यानी अब छात्रों को रेग्यूलर इवैल्युएशन के अलावा परीक्षा के केवल दो सेट देने होंगे. ये फैसला आया है क्योंकि पिछले दिनों बहुत से आईआईटी के छात्रों ने एकेडमिक प्रेशर के चलते अपनी जान दे दी. ऐसा माना जा रहा है कि स्टूडेंट आईआईटी ज्वॉइन करने के बाद यहां के एग्जाम प्रेशर से डील नहीं कर पाते. कई बार वे इस वजह से अपनी जान भी दे देते हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने अपने एजुकेशन सिस्टम में अहम बदलाव किया हैं। इसके तहत मिड सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट हटा दिया गया हैं। यानी अब छात्रों को रेग्यूलर इवैल्युएशन के अलावा परीक्षा के केवल दो सेट देने होंगे। ये फैसला सुसाइट के बढ़ते हुए मामले व डिप्रेशन की वजह से लिया गया हैं।

पिछले दिनों अलग-अलग आईआईटी में हुए सुसाइड केसेज ने एक नई बहस को जन्म दे किया हैं। कि यहाँ पर एकेडमिक प्रेशर बहुत-ही ज्यादा हैं। और कई बार विद्यार्थी इस प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं और सुसाइट का रास्ता अपनाते हैं। उनकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो रही हैं इसलिए पढ़ाई के प्रेशर को कम करना आवश्यक हैं।

अगले सेमेस्टर से होगा लागू-

आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर ने आगे कहा कि हमें महसूस हुआ कि एग्जाम का शेड्यूल बहुत बोझिल था। इसलिए हमने छात्रों का स्ट्रेस व बोझ कम करने के लिए एक एग्जाम का सेट ड्रॉप करने का फैसला किया गया हैं। इस फैसले को सीनेट की परमिशन मिल गया हैं। और करेंट सेमेस्टर से ये इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा। अब दोनों परीक्षाओं के लिए अधिकतम 80 प्रतिशत वेटेज तय किया गया हैं।

आईआईटी दिल्ली डायरेक्टर का क्या कहना हैं-

इसके बारे में आईआईटी दिल्ली के डायरेक्टर रंगन बनर्जी का कहना हैं कि पहले हम एक सेमेस्टर में दो एग्जाम के सेट, हर सेमेस्टर के एंड में फाइनल एग्जाम व मल्टीपल इवैल्युएशन सिस्टम का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने इसके बारे में एक इंटर्नल सर्वे कंडक् कराया गया हैं। इस सर्वे के बेसिस पर जो यहाँ की फैकल्टी व छात्रों के बीच किया गया था। हमने तय किया कि सेमेस्टर से एग्जाम का एक सेट ड्रॉप कर देना चाहिए। इसलिए अब रेग्यूलर इवैल्युशन के अलावा एग्जाम के दो सेट किया जाएगा।

Tags:    

Similar News