IND Vs PAK: पाकिस्तान प्लेयर्स को कितनी सैलरी मिलती हैं, जानिए

Update: 2023-10-14 15:12 GMT

Pakistan Players Salary: गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा हैं। दोनों देश की टीमें मैच खेलने के लिए स्टेडियम पहुँच चुकी हैं। लाखों की संख्या में दोनों देश के फैन वहाँ पहुँचे हैं। एक तरफ जहाँ बीसीसीआई क्रिकेट खेलने के लिए करोड़ों रूपए इंडियन प्लेयर्स को देती हैं, तो वहीं यदि हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करे तो वो अपने यहाँ के प्लेयर्स को काफी कम सैलरी देता हैं। आज हम आपको बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप मैच को खेलने आए खिलाड़ियों की फीस पीसीबी द्वारा कितनी सैलरी दी जाती हैं। 

पाकिस्तान ग्रेड-A प्लेयर्स सैलरी-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने पुरूष क्रिकेटरों के साथ नए डील पर सहमती जताई थी। इसमें बड़े पैमाने पर वेतन वृद्धि व बोर्ड की कमाई से राजस्व का एक निश्चित हिस्सा शामिल था। नई डील के अनुसार 25 केंद्रीय खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया हैं। कैटेगरी ए में खिलाड़ी हर महीने 4.5 मिलियन पीकेआर ($15,900 या लगभग 13.14 लाख रुपये) मिलेगा। 

कैटेगरी बी के खिलाड़ियों को पीकेआर 3 मिलियन ($10,600 या 8.76 लाख लगभग रुपये) मिलेगा। कैटेगरी सी व डी में आने वालों को प्रतिमाह 0.75-1.5 मिलियन पीकेआर ($2650-5300 या लगभग 2.19-4.38 लाख रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा, पीसीबी ने सभी प्रारूपों मैच फीस में भी बढ़ोतरी की हैं। टेस्ट में 50 प्रतिशत वनडे में 25 प्रतिशत व टी20ई में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं। बढ़ोतरी के बाद एक टेस्ट के लिए यह राशि PKR 1.25 M ($4,358 लगभग) एक वनडे के लिए PKR 644,620 ($2,247.70) और एक T20I के लिए PKR 418,584 ($1459) दी जाएगी।

पीसीबी अपने वार्षिक राजस्व का 3 प्रतिशत खिलाड़ियों के साथ साझा करने पर भी सहमत हुई हैं। यह 1 मिलियन डॉलर 25 खिलाड़ियों के बीच मंथली वेतन व मैच फीस में बांटा जाएगा। हालांकि इस विभाजन की सटीक विधि का अभी तक खुलासा नहीं किया गया हैं। 

Tags:    

Similar News