Xiaomi India में निकली भर्ती, जाने आवेदन की प्रक्रिया व योग्यता

Update: 2023-10-12 09:38 GMT

Xiaomi India Recruitment 2023: सेलफोन व इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज बनाने वाली कंपनी Xiaomi India ने जोनल सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली हैं। इस पोस्ट पर सेलेक्टेड उम्मीदवार कंपनी के जोनल हेड को रिपोर्ट करना होगा। 

Eligibility-

जोनल सेल्स मैनेजर लंबे समय व स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप बनाने के लिए कंपनी के सबसे बड़े कस्टमर्स के साथ काम करते हैं। इस रोल में क्लोजिंग सेल्स व रिलेशनशिप को मजबूरत करने से लेकर स्ट्रेटजिक प्लानिंग व क्रॉस-फंक्शनल लीडरशिप तक कई प्रकार के स्किल्स की जरूरत होती हैं। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को किसी भी स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। बिजनेस में मास्टर या MBA की डिग्री  उम्मीदवारो को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक्सपीरियंस-

इस पोस्ट पर आवेदन करने के उम्मीदवारो के पास कम से कम 8 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए। 10 साल से लेकर 15 साल तक का एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आइडियल उम्मीदवार हैं। 

सैलरी स्ट्रकर्चस-

अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Xiaomi India में जोनल सेल्स मैनेजर की सैलरी 15 लाख रूपए से 23.3 लाख रूपए के बीच हैं।

जॉब लोकेशन-

इस जॉब  के लिए लोकेशन भोपाल, मध्यप्रदेश है।

आवश्यक स्कील्स-

  • सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन व रिटेल ऑपरेशंस में अच्छी एक्सपर्टीज होनी चाहिए।
  • टीम लीडिंग में एक्सपीरियंस होना चाहिए व बड़ी-बड़ी टीमों को मैनेज करने में सक्षम होना चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग एनालिटिकल व प्रॉब्लम सॉल्विंग दृष्टिकोण होना चाहिए। 
  • एक हफ्ते में 4 से 5 दिन ट्रवेल करने के लिए तैयार रहना होगा।
  • पास्ट में मोबाइल हैंडसेट सेल्स का एक्सपीरियंस होना चाहिए, हालांकि ऐसा मेंडेटरी नहीं है।
  • प्रिफर्ड इंडस्ट्री: हैंडसेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल, टेलीकॉम, FMCG, पेंट आदि।
Tags:    

Similar News