Pollution का जानवरों पर क्या असर पड़ता हैं, जानिए

Pollution Effects On Animals: पॉल्यूशन का मनुष्यो के जीवन पर जो असर पड़ता हैं क्या वैसा ही असर जानवरो के जीवन पर भी पड़ता हैं;

Update: 2023-11-06 10:45 GMT

Pollution Effects On Animals:भारत में ही नहीं प्रदूषण दुनियाभर में के कई देशो में फैला हुआ हैं। जहाँ इंसानों के साथ जानवर भी अपना जीवन जीते हैं। आए दिन प्रदूषण को लेकर खबरे आती हैं। इंसानों के सेहत पर अलग-अलग तरह के असर पड़ रहे हैं। इंसानों को इससे बचने के लिए कौन-से उपाय करने चाहिए। इसके लिए सरकार गाइडलाइन जारी कर रही हैं। लोग उसे फॉलो भी कर रहे हैं व घर से बाहर तभी जाए जब ऐसा करना आवश्यक हो रहा हैं। आवश्यकता के अनुसार लोग इसका प्रिकॉशन भी ले रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि इंसानों की तरह जानवर पर भी प्रदूषण का असर पड़ता हैं। आज की स्टोरी में हम आपको इसके बारे में बताते हैं।  

जानवरो पर प्रदूषण का क्या असर पड़ता-

वायु प्रदूषण से जानवरों के फेफड़ों में महीन धूल कण जमा हो जाते हैं। इससे उनकी ऑक्सीजन लेने व कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) को बाहर निकालने की क्षमता सीमित हो जाती हैं। जिससे फेफड़ों व लिवर में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इससे जानवरों को जन्म के समय होने वाली बीमारियाँ व कम प्रजनन दर जैसी समस्याएं हो जाती हैं। इनकी आबादी पर भी असर पड़ता हैं। इससे जानवर फंस सकते हैं व घायल भी हो सकते हैं। प्रदूषण के संपर्क में आने से जानवरों में ऑक्सीडेटिव डिप्रेशन,इम्यूनोटॉक्सिसिटी, कैंसर और टेराटोजेनसिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। 

प्रदूषण का मनुष्यों पर असर-

प्रदूषण से मनुष्य पर पड़ने वाले असर की बात करे तो यह काफी चिंता उत्पन्न करता हैं। टायफाइड, पीलिया, हैजा, गैस्ट्रिक जैसी बीमारियों के बढ़ने का खतरा पैदा हो जाता हैं। पीने के पानी की कमी, वायु प्रदूषण से मौतें व श्र्वास रोग लोगों के जीवन पर असर डालता हैं। वायु प्रदूषण से बच्चों की समय से पहले मौत हो जाती हैं। 

Tags:    

Similar News