भारत की टॉप 5 डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी कौन-सी है, जानिये

Tags:;

Update: 2023-08-10 07:43 GMT

Top 5 Distance Learning University: आज के समय में डिस्टेंस लर्निंग मांग बढ़ती जा रही है. अगर कोई जॉब के साथ पढ़ाई करना चाहता है तो डिस्टेंस लर्निंग का ऑप्शन सबसे अच्छा है. डिस्टेंस लर्निंग से आप यूजी, पीजी कोर्स के अलावा कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.आज हम आपको देश के 5 टॉप डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी के बारे में जानते हैं.

IGNOU-

डिस्टेंस लर्निंग कोर्स की बात आए तो सबसे पहले नाम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू का आता है. इग्नू में कई ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम चलते हैं. इसमें एडमिशन लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाये.

Osmania University-

NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त उस्मानिया यूनिवर्सिटी अपने डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध है. यहां छात्र यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं. इसमें एडमिशन लेने के लिए अधिकारिक वेबसाइट osmania-ac-in पर जाइये.

सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी-

1995 में गर्वनमेंट ऑफ सिक्किम और मनीपाल एजुकेशन ग्रुप के नाम से स्थापित सिक्किम मनीपाल यूनिवर्सिटी को UGC से मान्यता प्राप्त हुई थी. यह देश के टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है. यहाँ कई कोर्स कराए जाते हैं, जहां डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं

सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी-

2001 में सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी डिस्टेंस लर्निंग की स्थापना की गई है. AICTI. ने सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस लर्निंग के लिए मान्यता दी है. यहां से हजारों छात्र डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत हायर एजुकेशन हासिल कर रहे हैं.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी-

इस साल NIRF Rankinhg 2023 में रैंक 27 पाने वाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी डिस्टेंस लर्निंग को लेकर काफी प्रसिद्ध है. यहां से डिस्टेंस लर्निंग में बीबीए, बीकॉम, एमबीए,एमकॉम, बीए, एमए कोर्स कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News