Knowledge: किसी फिल्म की शूटिंग के लिए कितने रूपए में बुक की जाती हैं, ट्रेन जानिए

Knowledge: फिल्मों की शूटिंग के दौरान प्रयोग की जाने वाली ट्रेन को बुक करने के लिए कितने रूपए तक दिया जाता हैं, जानिए;

Update: 2023-11-29 15:36 GMT

Knowledge: बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने देखा होगा कि कुछ सीन ट्रेनों में फिल्माऐं जाते हैं। ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग के दौरान डमी ट्रेन का प्रयोग किया जाता हैं लेकिन बहुत-सी ऐसी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग के दौरान असली ट्रेनों का प्रयोग किया  गया हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले ट्रेन के लिए कितने रूपए देने पड़ते हैं,नहीं तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं। 

ट्रेन का किराया-

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा ट्रेन का प्रयोग होते हुए कई बार तो हिरो व विलेन के बीच की फाइट ट्रेन में होती हैं, तो वहीं कई बार आधी से ज्यादा फिल्म की स्टोरी ट्रेन में ही दिखा दी जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि फिल्म या किसी भी काम के लिए भारत में पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे बुक टैरिफ रेट के बारे में जानना होगा। दरअसल, इंडियन रेलवे ने ये सुविधा उन लोगों को दी हैं, जो एक पूरी की पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं। हालहि ट्रेन बुक करते सममय रेलवे की कुछ शर्ते होती हैं। जिन्हें आपको मानना होता हैं। 

एफटीआर स्कीम के तहत कोई व्यक्ति, संस्था या फिर कोई राजनीतिक दल पूरी की पूरी ट्रेन बुक करा सकता हैं, हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम IRCTC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे देने होते हैं। 

बता दे कि यह एफटीआर रजिस्ट्रेशन अधिकतम छह महीने तक वैलिड रहता हैं यानी इन 6 महीनों में आपको जिस दिन ट्रेन चाहिए। उससे 30 दिन पहले आपको FTR रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे कई तरह की जानकारियाँ मांगी जाती हैं। आपको सभी जानकारियों वाले कॉलम को सही से भरना होगा। 

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार कम से कम 18 डिब्बे व अधिकतम 24 ़डिब्बों की ट्रेन बुक कर सकते हैं। इनमें दो एसएलआर यानी गार्ड के डिब्बे भी शामिल होते हैं। जो ट्रेन के आगे व पीछे लगाए जाते हैं। 18 डिब्बे के ट्रेन की सात दिन की बुकिंग के लिए आपको करीब नौ लाख रूपए जमा करना होता हैं।

Tags:    

Similar News