दुनिया की सबसे फेमस मिठाई का नाम पढ़कर चौक जाएंगे आप

World's Most Famous Sweet: काजू कतली सबको पसंद हैं लेकिन इसके बावजूद भी ये दुनिया की सबसे फेमस मिठाई नहीं, सबसे फेमस मिठाई..;

Update: 2023-11-22 14:24 GMT

World's Most Famous Sweet: भारत में कई तरह की मिठाईयाँ मिल जाएगी। यहाँ पर हर एक कुछ घंटो की दूरी पर या यू कहे कि नए शहर या गाँव की अपनी ही एक प्रसिद्ध मिठाई हैं। भारत में मिठाई का महत्व भी काफी हैं यहाँ पर जब-जब खुशियाँ आती हैं तब-तब सबसे पहले मुंह मीठा कराना पसंद करते हैं, लोग, फिर किसी की जॉब हो या पास होने की खुशी, शादी हो या मुंडन हर खुशी में मिठाई, ऐसे ही नहीं भारत विविध संस्कृतियों पारंपरिक खानपान के लिए प्रसिद्ध हैं। आपको जानकर ताजुब होगा कि यहाँ पर ऐसे कई व्यंजन हैं जो देश व विदेश दोनों में बहुत पसंद किया जाता हैं। काजू कतली व जलेबी तो आम मिठाईयों की सूची में आता हैं। दुनिया में फेमस भारतीय मिठाई की सूची में कई ऐसी मिठाइयाँ हैं जो अपने स्वाद के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं।

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मिठाई-

बता दे कि इस लिस्ट में टॉप-5 मिठाईयों में पुर्तगाल की पेस्टल डी नाटा पहले नंबर पर हैं। इंडोनेशिया की सोराबी मिठाई दूसरे नंबर पर व तुर्की का डोंडुरमा तीसरे नंबर हैं। इसके बाद साउथ कोरिया की होट्टेओक चौथे नंबर पर व थाईलैंड की पा थोंग मिठाई पांचवें नंबर हैं।

भारत की सबसे प्रसिद्ध मिठाई-

भारत में यदि हम सबसे प्रसिद्ध मिठाई की बात करे तो मसूर पाक हैं। टेस्ट एटलस ने जारी की दुनिया की सबसे स्वादिष्ट व मशहूर मिठाई की सूची में इसे 14वॉ नंबर हैं। इसमें बेसन, घी व शक्कर होता हैं। यह मिठाई शेफ मडप्पा ने 1935 में बनाई थी। राजा कृष्ण वोडेयार को इस मिठाई का बेहद शौक था। जिससे यह मिठाई बहुत फेमस हुई थी। आज के समय में विदेशी जब इंडिया घूमने आते हैं तो वह भारतीय फूड का आनंद लेते है व यह मिठाई विदेशो में भी प्रसिद्ध हैं। 

Tags:    

Similar News