LIC AAO Salary: एलआईसी एएओ बनने के बाद कितनी सैलरी व क्या-क्या सुविधा मिलती हैं, जानिए
एलआईसी एएओ सैलरी (LIC AAO Salary)-;
LIC AAO Salary: भारतीय जीवन बीमा (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारो के लिए ये सबसे लोकप्रिय नौकरी हैं। एलआईसी भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी हैं और AAO के रूप में एंट्री लेवल की नौकरी पाना कई छात्रों का सपना होता हैं। LIC AAO के पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होता हैं। उन्हें सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाऐं प्रदान की जाती हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एलआईसी में नौकरी मिलने के बाद कौन-कौन सी सुविधा प्रदान की जाती हैं।
एलआईसी एएओ सैलरी (LIC AAO Salary)-
ज्वॉइनिंग के समय | सैलरी |
ज्वाइनिंग के समय मूल वेतन | 53,600 रुपये प्रति माह |
वार्षिक आधार पर वृद्धि | ज्वाइनिंग की तारीख से अगले 14 वर्षों के लिए 2645 रुपये |
14 वर्ष के बाद मूल वेतन | 90,630 प्रति माह |
14 वर्षों के बाद वार्षिक वेतन वृद्धि | अगले 4 वर्षों के लिए 2865 रुपये |
18 साल के बाद मूल वेतन | 1,02,090 रुपये प्रति माह |
LIC AAO अन्य सुविधाऐं व लाभ-
वेतन व भत्ते के अलावा LIC AAO को कई अन्य लाभ भी प्रदान किया जाता हैं। जैसे-
- मेडिकल फैसिलिटी
- ग्रुप बीमा
- निजी वाहन के लिए ऋण सुविधा
- स्पेशल अलाउंस
- लीव ट्रैवल कंसेशन
- दुर्घटना बीमा
- भोजन कूपन
- मोबाइल व अन्य दैनिक आवश्यकता के खर्च
- LIC AAO प्रमोशन-
- एलआईसी एएओ में प्रमोशन के बाद इनपदों पर प्रमोशन होता हैं-
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO)
- असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM)
- डिविजनल मैनेजर (DM)
- सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM)
- जोनल मैनेजर