UP PCS 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगी जारी, मार्च महीने में शुरू होगी परीक्षा

UP PCS Recruitment 2023: यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार मार्च में परीक्षा;

Update: 2023-12-26 10:21 GMT

UP PCS Recruitment 2023 Notification: यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये एक काम की खबर हो सकती हैं। बता दे कि उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से स्टेट सिविल सर्विस यानि यूपीपीसीएस 2024 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला हैं। यूपीपीएससी की तरफ से जारी कैलेंडर (UPPSC Calendar 2023-24) के अनुसार पीसीएस परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। 

यूपी पीसीएस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारो को UPPSC Exam की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस परीक्षा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द  ही जारी किया जाएगा। नीचे एग्जाम से जुड़े डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

यूपी पीसीएस एग्जाम डेट (UP PCS Exam Date)-

यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन साझा किया गया हैं। जिसके अनुसार यूपी पीसीएस परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी जाती हैं कि अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर समय-समय पर चेक करते रहे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए राज्य के सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियाँ होती हैं। इसमें एसडीएम, डीएसपी व एक्साइज इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्तियाँ की जाएगी।

Tags:    

Similar News