Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के दौरान छात्रों को दिए ये 10 टिप्स

Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को जो टिप्स दिए है, पढ़िए उसके बारे में विस्तारपूर्वक;

Update: 2024-01-29 13:33 GMT

Pariksha Pe Charcha 2024 Live: परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम का आयोजन आज यानि 29 जनवरी 2024 को दिल्ली के आईटीओ स्थित भारत मंडपम में किया जा रहा है। यह परीक्षा पे चर्चा का सातंवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इस बार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2.26 करोड़ छात्रों, अभिभावकों व शिक्षक ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों व शिक्षकों के बातचीत करते है व परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने व तैयारी के टिप्स देते है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने छात्रों व टीचर को ये 10 टिप्स दिए है। आइए आज हम इनके बारे में जानते है।

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए 10 टिप्स-

  • मोबाइल पर रील न देखें, इसमें समय बर्बाद होता है, परीक्षा के समय देर रात तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने पर तनाव बढ़ता है।
  • परीक्षा के दौरान सबसे पहले पेपर को ध्यानपूर्वक पढ़े व किस प्रश्न में कितना समय लगेगा, उसी के अनुसार प्रश्नों को हल करे।
  • बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी आवश्यक है। इसके साथ ही पर्याप्त नींद लेना भी आवश्यक है, स्वस्थ रहने के लिए ये बहुत आवश्यक है।
  • परीक्षा के समय खानपान पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए। आहार संतुलन लेना चाहिए व रोजाना योग करना आवश्यक है। इससे तनाव नहीं होता है।
  • अभिभावकों को सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि बच्चों पर कभी दवाब मत डाले, उन्हें अपनी तरह से परीक्षा देने दें।
  • परीक्षा से पहले छात्र रोजना लिखने ेक प्रैक्टिस करें, इससे परीक्षा में निर्धारित समय पर सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे। 
  • पीएम ने कहा कि शिक्षक जब दोस्त बनकर छात्रों के साथ रहेंगे, तो छात्रों को उनसे सभी चीजे साझा करेंगे व टीचर उनकी मद्द कर पाएंगे।
  • पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि कभी करियर को दूसरे की सलाह से नहीं चुनना चाहिए, खुद पर भरोसा रखना चाहिए।
  • परीक्षा में किसी और से नहीं खुद से कंपटीशन करना चाहिए। आपने आप से कंपटीशन करना है कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने है।
  • परीक्षा में किसे पेपर पहले मिला या किसे बाद में इन फिजूल की बातों में समय न बर्बाद करे, अपने पेपर को पढ़े व उसे हल करना शुरू करें।
Tags:    

Similar News