रेलवे में टीटीई को कितनी सैलरी मिलती हैं व टीटीई बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए, जाने

Railway TTE भत्ते व लाभ-;

Update: 2023-09-15 09:15 GMT

Railway TTE Salary :भारतीय रेलवे (Indian Railway) में TEE की नौकरी (Sarkari Naukri) सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक हैं। जो रेलवे की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पहली पसंद TEE की नौकरी होती हैं। इन पदों पर नौकरी रेलवें भर्ती कंट्रोल बोर्ड ( RRCB) के जरिए की जाती हैं। अगर आप भी रेलवे में TTE बनना चाहते हैं। तो सबसे पहले इसमें मिलने वाली सैलरी (Salary) से लेकर तमाम बातों की जानकारी होनी चाहिए। रेलवे TTE के पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारो को वेतन पैकेज, भत्ते और अन्य लाभों के बारे में जानना चाहिए। आइए इसे विस्तार से जानते हैं।

उम्मीदवारों को रेलवे TTE के पदों के लिए वेतनमान 5,200/- से रूपए से 20,200/- रूपए + ग्रेड पे रूपए 1,900/- प्रशिक्षण अवधि के दौरान व शामिल होने के बाद + भत्ते रूपए 36,00/- प्रतिमाह सैलरी के तौर पर दिया जाता हैं। रेलवे टीटीई का वेतन समय-समय पर बढ़ता रहता हैं।

Railway TTE भत्ते व लाभ-

रेलवे टीटीई के कर्मचारियों को उनके कार्यकाल के दौरान कई तरह के भत्ते व लाभ प्राप्त होंगे। रेलवे टीटीई के कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ हैं।

महंगाई भत्ता

भविष्य निधि

चिकित्सा भत्ता

यात्रा भत्ता

Railway TTE कैरियर ग्रोथ एंड प्रमोशन-

चयनित उम्मीदवार जो Railway TTE के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें अच्छे वेतन पैकेज के साथ उचित नौकरी की सुरक्षा मिलती हैं। ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (TTE) को अनुभव के आधार पर प्रमोशन भी मिलता हैं।
ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (TTE)
ट्रैवलिंग टिकट इंस्पेक्टर
चीफ टिकटट इंस्पेक्टर

Similar News