Bihar ITICAT Result 2023: बिहार आईटीआईसीएटी का रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करे चेक

आवश्यक दस्तावेज-;

Update: 2023-07-03 06:38 GMT

Bihar ITICAT Result 2023 : बिहार इंडस्ट्रीियल ट्रेनिंग इंस्टीट्य्ट कांपटीटिव एडमिशन टेस्ट या आईटीआईसीएटी परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। ये रिजल्ट बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी कर दिया हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। वे अधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in. पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज-

बिहार आईटीआईसीएटी परीक्षा 2023 के परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडिशियल्स की आवश्यकता पड़ेगी। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारो को डिस्ट्रिक्ट वािज व ओपेन मेरिट रैंक कार्ड के माध्यम से दोनों ही तरीके के डिटेल्स चाहिए होंगे।

ऐसे चेक करे रिजल्ट-

  • रैंक कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in. पर जाएं यानीपर.
  • उसके बाद Download Section पर लिखा हैं। इस सेक्शन को मिलने पर इसके नीचे Rank Card of ITICAT-2023 लिख दे।
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। एक में डिस्ट्रिक्ट वाइज रैंक कार्ड दिखेगा। और एक में ओपेन मेरिट रैंक कार्ड
  • इसे देखने के लिए इसपर क्लिक करे।
  • अब डो पेज खुल गया हैं, उस पर अपनी लॉगिन इंफार्मेंशन डाले व सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • इसे डाउनलोड करें व भविष्य के लिए एक कॉपी निकाल ले।

Tags:    

Similar News