UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करे चेक

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट upsc.go.in पर जारी कर दिया गया हैं.;

Update: 2023-12-09 04:59 GMT

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिन्हें उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपीएससी मेन्स 2023 एग्जाम में प्रिलिम्स एग्जाम पास करने वाले 14 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिन्हें रिजल्ट का इंतजार था। उनका इंतजार आज खत्म हो चुका हैं। लेकिन अब यूपीएससी की तरफ से मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। जिसे अभ्यार्थी यहाँ दिए गए स्टेप्स व डायरेक्ट लिंक की मद्द से चेक कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा मेंस एग्जाम में सफलता पाने वाले उम्मीदवारो को अब इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इन उम्मीदवारों को डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा। यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15,16,17,23 व 24 सितंबर 2023 को कराया गया था। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में हुआ था। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयॉजित की गई थी। जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुआ था। 

इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए धौलपुर हाउस, शाहजहाँ रोड, नई दिल्ली--110069 बुलाय जाएगा। इंटरव्यू की डेट्स जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

ऐसे करे UPSC CSE Result 2023-

  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए।  
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक पर क्लिक करे। 
  • रिजल्ट पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चंक करे। 
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करे व प्रिंट ऑउट निकाल ले। 
Tags:    

Similar News