UPSC IFS Main Exam Result 2023: यूपीएससी आईएफएस मेंस परीक्षा रिजल्ट जारी, इस लिंक से करे चेक
UPSC IFS Main Exam Result 2023: यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम का रिजल्ट इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी, ऐसे करे चेक;
UPSC IFS Main Exam Result 2023: यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने IFS मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इन एग्जाम में शामिल हुए है, वो इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।
बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग ने आयोग ने 26 नवंबर, 2023 से 3 दिसंबर, 2023 तक आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन किया था। तो वहीं, अब रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, योग्य उम्मीदवारों को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के अगले चरण यानी कि व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार की तारीखें उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह इंटरव्यू राउंड संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किया जाएगा।
आयोग की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि व्यक्तिगत परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। उम्मीदवारो को अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2 (DAF-2) को ऑनलाइ भरकर जमा करना होगा। DAF-2 फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट (https://upsconline) पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। वहीं ऐसा न करने पर उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इस संबंध में आयोग द्वारा किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों को ई-समन लेटर भी जारी नहीं किया जाएगा।
ऐसे चेक करे रिजल्ट-
- यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए।
- इसके बाद, होमपेज पर, संघ लोक सेवा आयोग “लिखित परिणाम: IFS (मुख्य) परीक्षा 2023” पर क्लिक करें।
- जिसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- जहाँ अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
- इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।