UP School Closed: उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों व कॉलेजों में अगामी 28 अक्टूबर 2023 को अवकाश होगा। ये फैसला उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लिया गया हैं इस तिथि को आयोजित होने वाली यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के चलते लिया गया हैं। राज्य सरकार ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया हैं। इस तिथि में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं। इसके साथ ही यूपी के 35 जिलों में, जहाँ पीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, उन स्कूलों में 28 अक्टूबर 2023 को छुट्टी रहेगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा-
यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर 2023 (शनिवार) व 29 अक्टूबर 2023 को होगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बता दे कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी होने की आशंका हैं। एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वे लेटेस्ट अपडेट चेक करते हैं। जिससे उन्हें प्रवेश पत्र जारी होने से संबंधित अपडेट मिल जाएगा।
इसके अलावा, उम्मीदवार एक और बात ना भूलें कि परीक्षा के लिए हॉल टिकट के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आना होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड समेत कोई भी डॉक्यूमेंट शामिल हैं। इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिया गया। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़े व उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुँच जाए। बता दे कि यूपीएसएसएससी ग्रुप बी व सी पदों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा का आयोजन करता हैं।