JEE Advanced AAT 2023 रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, जाने एग्जाम डेट

Tags:;

Update: 2023-06-19 08:59 GMT

JEE Advanced AAT 2023 Registration Last Date- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहटी की तरफ से आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड 2023 (एएटी) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स IIT रुड़की, IIT बॉम्बे और IIT BHU में प्रस्तावित B.Arch पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं.

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2023 का आयोजन 21 जून 2023 को किया जाएगा। रिजल्ट 24 जून 2023 को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार जो आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) क्वालीफाई करेंगे। वह 24 जून से शुरू होने वाले AAT- विशिष्ट विकल्पों को भर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड एएटी परीक्षा में सफल छात्र IIT रूड़की, IIT BHU में प्रस्तावित B.Arch पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं।

बता दे कि कल, 18 जून 2023 को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया साथ ही जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं। जेईई एडवांस में हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया हैं। टॉप 10 में हैदराबाद जोन के कुल 6 छात्र शामिल हैं। तो वहीं दिल्ली के मलय केडिया को 8वीं रैक हासिल हुई हैं।

ऐसे करे JEE Advanced AAT 2023 Registration-

  • आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड 2023 (एएटी) के लिए पंजीकरण के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक JEE Advanced AAT 2023 Registration पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद क्रेडेसियल दर्ज कर दे।
  • अंत में सबमिट करे।

Tags:    

Similar News