UP PET Exam Date 2022: यूपी पीईटी की परीक्षा की तारीखो में हुआ बदलाव, जानिए परीक्षा की नई तारीख

Update: 2022-08-07 04:12 GMT

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से पीईटी की परीक्षाओं की तारीखो का ऐलान कर दिया गया हैं। जिन उम्मीदवारो ने परीक्षा के लिए फार्म भरा हैं, वो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। 

UP PET Exam Date 2022-

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से उत्तर प्रदेश में पीईटी की परीक्षा की तारीखो का ऐलान कर दिया हैं। UPSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर और 16 अक्टूबर 2022 को होगा। यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2022 को शुरू हुई थी। जिसमें आवेदन के लिए अंतिम तारीख 27 जुलाई तक का समय मिला था। फिर आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई कर दी गई थी। 

 अपरिहार्य कारणों से लिखित परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया हैं। पहले परीक्षा की तारीखो का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाना था। लेकिन अब विभाग द्वारा परीक्षा की तारीखो में बदलाव किया गया।  

UP PET Admit Card 2022-

यूपी पीईटी एडमिट कार्ड उम्मीदवार परीक्षा की तारीखो से 7 दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेगे। जिसमें परीक्षा की तारीख, समय व स्थान सारी जानकारी दी होगी। 

UP PET Exam 2022-

UP PET 2022 परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन और आईटीआई इंस्ट्रक्टर, सम्मिलित तकनीकी सेवा, फॉरेस्ट गार्ड, ग्राम पंचायत अधिकारी जैसे पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके अलावा एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट और अकाउंटेंटर व उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की जाने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में पास नहीं होगे या ये परीक्षा नहीं देगे वो उम्मीदवार यूपी सरकार द्वारा जारी की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।  

Tags:    

Similar News