व्लादिमीर पुतिन राष्ट्रपति बनने से पहले इस खुफिया एजेंसी में करते थे, एजेंट
Vladimir Putin Health Update: व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे फिट नेताओं में से एक हैं, वो पहले रूस की सबसे खतरनाक एजेंसी में थे;
Vladimir Putin Health Update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक हैं। इनकी जितनी भी उम्र बढ़ गई हो लेकिन इनकी फिटनेस अभी भी कमाल की ही हैं क्योकि राष्ट्रपति बनने से पहले ये रूस की एक खुफिया एजेंसी में काम कर चुके हैं। नौकरी के दौरान उनको जिस तरह की ट्रेनिंग दी गई थी। वो आज भी उसे फॉलो करते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पुतिन कैसे एक खतरनाक एजेंट बने थे व उन्हें कैसे रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में नौकरी मिली थी।
रूसे के लेनिनग्राड शहर में एक ऐसी जगह हैं। जिसे लिटेनी प्रोस्पेक्ट रोड आमतौर पर शहर के लोग इस जगह पर जाने से बचते हैं। उसकी वजह हैं कि चाक चौबंद सिक्योरिटी बता दे कि इस इलाके में रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी का मुख्यालय हैं। राष्ट्रपति पुतिन का जीवन भी इसी ऑफिस की वजह से बदला था। यही काम करके उन्होंने ऐसे हुनर सीखे, जो उनको रूस के राष्ट्रपति की कुर्सी तक लेकर गए।
बता दे कि पुतिन को केजीबी में नौकरी मिलने की तो बीबीसी कि एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन की उम्र उस समय 16 साल की थी। एक दिन वो लिटेनी प्रोस्पेक्ट रोड पर मौजूद केजीबी के मुख्यालय पहुँच गए। वहाँ पहुँच कर उन्होंने रिसेप्शन पर बैठे अधिकारी से पूछा कि उनको केजीबी में नौकरी कैसे मिलेगी। पहले तो पुतिन की बात सुनकर सब हैरान हो गए। फिर उन्होंने पुतिन को नौकरी पाने का पूरा प्रोसेस समझाया।
रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में नौकरी करने के लिए उन्होंने सबसे पहले रूस की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया। या फिर आप रूस की मिलिट्री में नौकरी कर रहे हो, पुतिन ने इसी तरीके को फॉलो किया व लॉ की डिग्री हासिल की। इसके बाद पुतिन केजीबी में शामिल हो गए व कई बड़े मिशन में उन्होंने एजेंट के तौर पर काम किया।