कब जारी होगा UP Board व CBSE Board परीक्षा का टाइम-टेबल, जानिए
Board Exam Time Table 2024: कब जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा व सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम-टेबल जानिए, इस आर्टिकल के माध्यम से;
UP Board Time Table 2024, CBSE Board Time Table 2024 :बिहार व राजस्थान बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी गई हैं। तो वहीं राजस्थान बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी व 10 अप्रैल 2024 को समाप्त हो जाएगी। बिहार बोर्ड मैटिक की परीक्षाएं 15 फरवरी से व इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी। आज हम आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य राज्यों में बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट कब तक जारी हो सकती हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद. उत्तर प्रदेश की तरफ से भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा। प्रदेश में 7 हजार से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा सकता हैं। तो वहीं एग्जाम सेंटर पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट-
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी व 23 फरवरी को समाप्त होगी। तो वहीं बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक चलेगी। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। पहली शिफ्ट में पेपर 9.30 बजे तक व दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट-
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने आरबीएसई कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी हैं। कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024, 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। राजस्थीन बोर्ड जल्द ही पूरा टाइम टेबल जारी करेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट-
2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 10 जनवरी के आसपास जारी की गई थी। बोर्ड परीक्षांए 16 फरवरी से शुरू हुई थी। तो वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च तक चली थी। बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए यूपी बोर्ड इस माह से लास्ट तक टाइम टेबल जारी कर सकता हैं। डेटशीट जारी करने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।