Aditi Rao Hydari ने कान्स फेस्टिवल में ब्लू कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, देखे

Tags:;

Update: 2023-05-25 13:34 GMT

Aditi Rao Hydari Instagram : जहाँ कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपनी अदाओं का जलवा रेड कार्पेट पर बिखेर रही हैं। तो वहीं ताज वेब-सीरीज में अपनी अभिनय से लोगो के दिलों में जगह बनाने वाली अदिति राय हैदरी 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर दिया हैं। 16 मई से शुरू होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई सारे बॉलीवुड स्टार शिरकत ले चुके हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी ने ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में सुर्खियाँ बटोरी हैं। इस गाउन में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते बन रही हैं। उन्होने इस गाउन में अपने कान्स रेड कार्पेट प्रजेंस को बेहद खास बना दिया हैं।

अदिति राव हैदरी कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लू ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहना हुआ था। ब्लू कलर के इस गाउन का फ्रंट अपर सिल्वर था। जिसमें वर्क नजर आ रहा हैं। तो वहीं इस लुक के साथ अदिति ने अपने हेयर को ओपन रखा हुआ था।

इस सब चीजो में अदिति राव हैदरी की सैंडल सुर्खियों में बनी रही हैं। व्हाइट कलर के हील में वर्क किया गया हैं। जोकि इनके ड्रेस के साथ काफी मैंच कर रही हैं।

अदिति राव हैदरी के फिल्मी सफर की बात करे तो पद्यावत, मर्डर 3, भूमि, वाजिर, अजीब दास्तां जैसी फिल्मों नजर आई हैं। बॉलीवुड के अलावा अदिति ने हे सिनामिका, सम्मोहन, महा समुद्रम जैसी कई साउथ फिल्मों में भी काम किया हैं।

Tags:    

Similar News