Akshay Kumar व Manushi Chillar ने कराया एक साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के लिए फोटोशूट, दोनो एक-साथ लग रहे हैं, बहुत प्यारे

Update: 2022-05-11 03:48 GMT


Delete Edit

Akshay Kumar और Manushi Chhilar ने अपनी अपकमिंक फिल्म पृथ्वीराज के लिए एक-साथ कराया फोटोशूट, जिसमें अक्षय कुमार ने ब्लैक कलर का पठानी शूट पहना हुआ हैं, तो वही पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने न्यूड कलर की ट्रांसपैरेंट साड़ी पहनी हुई हैं, इन तस्वीरो में दोनो लग रहे हैं, बहुत प्यारे  

Akashy Kumar and Manushi Chhilar

Akashy Kumar इस फिल्म में भारत के महान राजा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाएगें, तो वही मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के किरदार में नजर आऐंगी। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त व आशुतोष राणा भी मुख्य किरदार में नजर आयेगे।

Prathviraj Film Star Cast

अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर इस तस्वीर में फिल्म के निर्देशक डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी के साथ 

Prathviraj Film




Tags:    

Similar News