रवीना टंडन की बेटी की खूबसूरती के आगे फिकी पड़ी अनन्या व जाह्नवी, देखे तस्वीरे
Rasha Thadani Instagram: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का दिवाली लुक इटंरनेट पर तेजी से हो रहा हैं वायरल, देखे;
Rasha Thadani Diwali Look: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस समय सुर्खियो में छाई हुई हैं। मात्र 18 साल की राशा अपनी ग्लैमरस अदाओं से इंटरनेट का तापमान बढ़ा चुकी है। हर कोई राशा की तुलना रवीना टंडन से कर रहा हैं। राशा अक्सर बॉलीवुड की पार्टिज में माँ रवीना टंडन के साथ नजर आती हैं। और अपने नए-नए लुक से तहलका मचाती रहती हैं। इस समय राशा माँ रवीना के साथ केदारनाथ पहुँची हुई हैं। जिसकी तस्वीरो उन्होंने इंटरनेट पर साझा की हैं।
रवीना टंडन की बेटी अक्सर अपनी माँ के साथ नजर आती हैं। रवीना की बेटी मात्र 18 साल की उम्र में ही इतनी ज्यादा इंटरनेट पर फेमस हो चुकी हैं।
राशा ने दिवाली के अवसर पर इंटरनेट पर रेड कलर के ड्रेस में तस्वीरे साझा की थी। इनकी ये तस्वीरे इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
राशा अक्सर अपने लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। राशा थडानी का ये लुक कई बॉलीवुड स्टार किड्स को मात दे रहा हैं।
जान्ह्वी कपूर व अनन्या पांडे से लोग राशा थडानी के लुक को कंपेयर कर रहे हैं और बोल रहे की राशा का ये लुक काफी ग्लैमरस हैं।
राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फैन-फॉलोईंग देखकर यही लग रहा हैं कि राशा जल्द ही बॉलीवुड इंड्रस्टी में एंट्री करने जा रही हैं।
राशा थडानी अपने स्लिजलिंग लुक से अक्सर सुर्खिया बटोरती रहती हैं।
राशा के इस लुक की तारीफ हर किसी ने की हैं।