तुनीषा शर्मा के अंतिम संस्कार में भूट-भूटकर रोने वाली एक्ट्रेस ने लिया अली बाबा शो में तुनीषा की जगह, फैंस हुए हैरान
Tunisha Sharma को अंतिम विदाई देने के लिए उनके फ्रेंड्स व अन्य लोग पहुँचे थे। जिसमें कुछ टीवी के जाने-माने चेहरे भी थे। उसी में से एक थी अवनीतत कौर (Avaneet Kaur) जो तुनीषा शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुँची थी। जहाँ पर उनकी रोते हुए तस्वीरे कैमरा में कैप्चर हुई थी। लेकिन वहीं अब बतया जा रहा हैं कि तुनीषा शर्मा के सुसाइड के बाद उनकी जगह शो में खाली हो गई थी। जिसकी वो शूटिंग कर रही थी। इसलिए अब तुनीषा शर्मा की जगह लीड रोल में अवनीत कौर को लिया गया हैं।
तुनीषा शर्मा बला की खूबसूरत थी। जैसा कि खबरो में बताया गया कि तुनिशा शर्मा टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर ही सुसाइट कर लिया था। जिसके बाद से हर तरफ यही सवाल छाया हुआ था। कि आखिर उन्होने ऐसा क्यो किया। जिसके लिए उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान जोकि इस शो का हिस्सा थे। उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके बाद से ali baba dastan e kabul cast में टीम को बदलाव करना पड़ा हैं।
तो वहीं अब तुनीषा शर्मा की खास दोस्त कही जाने वाली अवनीत कौर को उनकी जगह पर लीड रोल में लिया गया हैं।
अवनीत कौर अपने ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं।