Kuch Itne Haseen प्रियंका चाहर चौधरी व अंकीत गुप्ता का गाना हुआ रिलीज, देखे

Update: 2023-03-10 05:32 GMT

Kuch Itne Haseen Song : प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) व अंकीत गुप्ता (Ankit Gupta) का गाना कुछ इतने हसीन (Kuch Itne Haseen Song) आज YouTube Channel @playdmfofficial पर रिलीज हो चुका हैं, ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं। गाना वायरल हो भी क्यो ना बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) व टीवी जगत की फेमस जोड़ी #Priyankit इस गाने में लीड रोल में जो हैं। ये इन दोनो का पहला गाना होगा बिग बॉस 16 से निकलने के बाद

Full View

प्रियंका चाहर चौधरी व अंकीत गुप्ता के फैंस को जिस तरह के गाने का इंतजार था। ये वैसा ही गाना हैं, फुल रोमांस से भरा, इस गाने में प्रियंका व अंकीत की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही हैं। दोनो के बीच प्यार साफ नजर आ रहा हैं। 


Kuch Itne Haseen Song गाने को गाया हैं यासिर ने तो वहीं इस गाने को लिखा हैं Samay ने , ये गाना काफी सुपरहीट होने वाला हैं क्योकि लिरिक्स कमाल की हैं,


 इस दोनो के फैंस को इस गाने का ब्रेसबी से इंतजार था। और आज उनका ये इंतजरा खत्म हो गया और Kuch Itne Haseen Song 11 बजे यूट्यूब पर रिलीज हो गया हैं। देखने लायक होगा कि इस गाने को #Priyankit फैंस कितना प्यार देते हैं। और ये गाना क्या कोई नया रिकार्ड कायम कर पाता हैं. और बाकी बिग बॉस कपल्स के रिकार्ड को तोड़ पाता हैं। 

Tags:    

Similar News