Bigg Boss 17: पति से झगड़े के बाद सुशांत सिंह राजपूत को यादकर रो पड़ी अंकिता लोखड़े
Ankita Lokhande Husband: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे व उनके पति विक्की जैन के बीच लगातार लड़ाईया बढ़ती जा रही हैं..;
Ankita Lokhande Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं। इन दोनो को एक मजबूत दावेदार के रूप में शो में देखा जा रहा हैं। जहाँ ये कंटेस्टेन्ट बिग बॉस में दूसरे कंटेस्टेन्ट को टक्कर देने आए थे। घर में आते ही दोनो के बीच खुद ही लड़ाइया होने लगी हैं। कई रिपोट्स कि माने तो अंकिता विक्की से इतनी ज्यादा परेशान हो चुकी हैं कि उन दोनो का रिश्ता ज्यादा दिन तक रहेगा भी की नहीं ये कहा नहीं जा सकता हैं। अभी शो के लेटेस्ट एपिसोड में जब विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे से कहा कि, ''ज़िंदगी में मुझे तू कुछ दे तो पाई नहीं, कम से कम मुझे दिमाग़ की शांति ही दे दो.''
अंकीता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने 2021 में विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी। अंकिता अपनी लव-लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रह चुकी हैं और बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आने के बाद अंकिता और भी ज्यादा सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। पति से लड़ाई के बाद अंकिता व सुशांत के रिश्ते पर सोशल मीडिया पर खबरे तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दे कि अंकिता ने 2009 से 2014 में पवित्र रिश्ता जैसे टीवी सीरियल में काम किया था। इस सीरियल में ही इनकी मुलाकात सुशांत से हुई थी। अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद वो काफी टूट चुकी थी। सुशांत से जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उस सदमें से निकलना उनके लिए काफी मुश्किल था। दोनो ने एक-दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था।
अंकिता ने बताया कि- ये और मुश्किल हो जाता हैं, जब एक मूवऑन कर जाता हैं और दूसरा मूवऑन नहीं कर पाता हैं। दूसरा तब भी इसी सोच में रहता हैं कि आज नहीं तो कल वो उनके पास आएगा। इस दर्द से निकलने के लिए मुझे ढ़ाई साल लग गए थे। मेरे लिए ये काफी दर्दनाक था और मैने प्यार पर विश्वास करना छोड़ दिया था। अंकिता ने कहा कि सुशांत एक रात अचानक उनको छोड़ कर चले गए। उन्हें ब्रेकअप की वजह भी नहीं पता चली।
सुशांत सिंह राजपूत व अंकिता लोखंडे ब्रेकअप के बाद भी काफी अच्छे दोस्त थे और दोनो ने कभी एक-दूसरे की डिसरिस्पैक्ट नहीं की थी।