Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की कमाई सुनकर उड़कर जाए आपके होश
Vicky Jain Net Worth: बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेन्ट आए मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश;
Vicky Jain Net Worth: कलर्स टीवी पर आने वाला सबसे पॉपुलर रियलटी शो Bigg Boss 17 की शुरूआत हो चुकी हैं। इस बार इस रियलटी शो में रियल लाइफ कपल ने भी हिस्सा लिया हैं। जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) व उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) भी आए हैं। ये दोनो कपल इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन शो में छा गए हैं। वो गेम को अच्छे से खेल रहे हैं। प्लानिंग-प्लॉटिंग से लेकर घर में सभी के साथ अपनी बॉन्डिंग क्रिएट करने तक विक्की जैन हर जगह नजर आ रहे हैं।
Vicky Jain Net Worth:
बता दे कि विक्की जैन की नेटवर्थ क्या हैं। विक्की बिजनेसमैन हैं व करोड़ों के मालिक हैं। विक्की छत्तीसगढ़ के हैं और वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विक्की ने MBA किया हुआ हैं। इसके बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस ज्वॉइन किया हैं। उनकी फैमिली का कोयले का बिजनेस हैं। वो महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास हैं। विक्की का स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट हैं इसलिए उन्होंने स्पोर्ट्स टीम में भी इंवेस्ट किया हुआ हैं।
वो Box Cricket League टीम मुंबई टाइगर्स के को-ऑनर हैं। विक्की की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें, तो उन्होंने मुंबई में 8 BHK प्रॉपर्टी में ही इंवेस्ट किया हैं। वो यहां पर पत्नी अंकिता के साथ रहते हैं।
विक्की एक कार लवर हैं. उनके पास लैंड क्रूजर और मर्सेडीज बेंज है।
विक्की और अंकिता की लव-स्टोरी की शुरूआत दोस्ती से हुई थी। इसके बाद विक्की ने अंकिता को प्रपोज किया और फिर दोनो शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनो की शादी की तस्वीरे इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी।