Ghajini Actress Asin : गजनी की एक्ट्रेस असिन ने पति राहुल से तलाक की खबरो पर चुप्पी तोड़ी, जानिए क्या कहा असिन ने
Tags:;
Ghajini Actress Asin : अमिर खान की फिल्म गजनी ने फेमस होने वाली एक्ट्रेस आसिन इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आसिन ने साउथ के अलावा बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों में काम किया हैं। आसिन इस समय सुर्खियों में अपने शादीशुदा लाइफ को लेकर हैं। बता दे कि आसिन को लेकर कहा जा रहा हैं, कि आसिन अपने पति राहुल शर्मा से तलाक लेने जा रही हैं। जिसपर आसिन ने चुप्पी तोड़ दी हैं और इसकी रियलटी बताई हैं।
आसिन ने 2016 में बिजनेस मैन राहुल शर्मा से शादी की थी। और 2017 में उन्होने एक बेटी को जन्म दिया था। आसिन इंटरनेट पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। शादी के बाद आसिन ने फिल्मी दुनिया को टाटा बॉय-बॉय कर दिया और बेटी की परवरिश में बिजी हो गई।
हालंहि में असिन ने अपने तलाक की खबरो पर रिएक्शन देते हुए कहा हैं कि- अपने तलाक की अफवाहें इंटरनेट पर जंगल की तरह फैलने के बाद असिन इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की और लिखा मैं फिलहाल अपने पति के साथ छुट्टियाँ सेलिब्रेट कर रही हूँ।
असिन ने लिखा- अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच एक-दूसरे के साथ बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे।और इसी बीच बहुत-ही कल्पनाशील व पूरी तरह से निराधार खबर सामने आयी हैं। उस समय की याद आती हैं जब हम अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे व हमने सुना कि हमारा ब्रेकअप हो गया सीरियसली, कृपया इसे बेहतर करे, आप लोगों का दिन मंगलमय हो।
असिन ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरो को अफवाह बताया हैं। जिसके बाद इन खबरो पर स्टॉप लग गया हैं।