श्रीदेवी की छोटी बेटी कर रही हैं इस शख्स को डेट, ना ही एक्टर हैं व ना ही कोई स्टारकिड
Tags:;
Khushi Kapoor Boyfriend: माँ श्रीदेवी (Shree Devi) व बहन जान्ह्ववी (Janhvi Kapoor) की तरह एक्ट्रेस बनने की रास्ते पर निकल चुकी हैं। खुशी जोया अख्तर की द आर्चीज के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रही हैं। जिसकी वजह से इस समय खुशी काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इसके अलावा एक और चीज हैं जिसकी वजह से खुशी सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब खुशी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में छाई हुई हैं। इसकी वजह बना हैं एक गाना, जिसकी वजह से खुशी सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब खुशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं व इसकी वजह बना हैं एक गाना, इस गाने के साथ खुशी की डेटिंग की भी चर्चा हो रही हैं। वो किसी भी एक्टर या स्टार किड के साथ नहीं बल्कि एक सिंगर के साथ हैं।
ये कोई और नहीं हैं, ये एक सिंगर हैं। जिन्होने हालहि में एक ऐसा गाना बनाया हैं। जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया ही वह खुशी कपूर को डेट कर रहे हैं। उस सिंगर का नाम AP Dhillon हैं। जिन्होने Brown Mundde गाना गाया था।
खुशी व एपी ढिल्लों के बीच कुछ तो पक रहा हैं, पंजाबी सिंगर का हालिया गाना इसी ओर इशारा कर रहा हैं क्योकि सिंगर के गाने में खुशी का जिक्र जो हैं। जिसके बाद उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हो गई हैं। जिसने सभी का ध्यान खींच लिया हैं। एपी ढिल्लों ने अपने गाने टू स्टोरीज में कहा हैं कि- जदों हस्से तन लगे तू खुशी कपूर, जिसका अर्थ हैं कि जब आप हंसती हैं, तो आप खुशी कपूर की तरह लगती हैं।
इन डेटिंग के खबरो पर खुशी कपूर व नाहि एपी ढिल्लो ने कुछ बोला हैं। ये अभी तक केवल एक अफवाह मात्र ही हैं।
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरूख खान की बेटी सुहाना व अमिताभ बच्चने के पोते अगस्त नंदा भी नजर आने वाले हैं। आर्चीज में अदिति सहगल (उनके स्टेज नाम डॉट से जानी जाती हैं), वेदांग रैना, युवराज मेंडा व मिहिर आहूजा भी हैं।
कहानी 1964 में सेट की जाएगी क्योकि दर्शको को रॉक एंड रोल, सुंदर लड़कियों व सुंदर लड़को दोस्ती, आजादी, प्यार व दिल टूटने की दुनिया में ले जाया जाएगा।