Divyanka Tripathi ने अपनी सादगी से जीता सबका दिल, देखे तस्वीरे

Update: 2022-06-08 03:34 GMT

Divyanka Tripathi


Divyanka Tripathi सोशल मीडिया पर बहुत-ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आये दिन अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, कभी अपने पति के साथ मस्ती करते हुए तो कभी अपनी शूटिंग की व अन्य तस्वीरे, वो हर एक लुक में अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। 


Divyanka Tripathi ने सोशल मीडिया पर ब्लैक कलर के सूट व सलवार में शेयर की तस्वीर उनका ये लुक देखने में बहुत ही सिंपल था, लेकिन वो इस लुक में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। 



इन तस्वीरो को देख साफ लग रहा था कि दिव्यांका कही घूमने जा रही हैं और उन्होने अपने कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही लिखा- Morning sunshine ,Wishing you a joyous day

उनके फैंस उनको दिव्यांका के नाम से कम इशिता या इशी माँ के नाम से ज्यादा जानते हैं। 


Tags:    

Similar News