Hansika Motwani की पति संग प्री-वेडिंग की तस्वीरे हुई वायरल, जानिए क्या करते हैं इनके पति

Update: 2022-11-24 08:36 GMT

Hansika Motwani Pre Wedding Photos :  साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरूआत करने जा रही हैं। उन्होने हालहि में पेरिस में इंगेजमेंट की तस्वीरे साझा की हैं। लाइफ टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ फोटोज भी शेयर की थी। जिसमें उनके बॉयफ्रेंड उनको प्रपोज करते हुए नजर आए थे। अब शादी की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बता दे कि शादी के पहले एक्ट्रेस ने मुम्बई में माता की चौकी आर्गेनाइज की हैं। 


माता की चौकी के दौरान हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी। जिसमें वो बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। हंसिका मोटवानी ने 90s के फेमस टीवी सीरियल शकला का बूम-बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद इन्होने कई सारी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था। लेकिन हंसिका मोटवानी अचानक से सुर्खियों का हिस्सा तब बनी जब वो एकदम से बड़ी लगने लगी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई खबरे वायरल हुई थी। हंसिका ने इंजेक्शन का प्रयोग किया हैं। जिसकी वजह से एकदम से वो बड़ी दिखने लगी हैं। 



 हंसिका मोटवानी ने माता की चौकी के दौरान पति के साथ तस्वीरे क्लिक कराई हैं। जोकि सोशल मीडिया पर इस समय बहुत वायरल हो रही हैं।


एक्ट्रेस नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। तो वहीं उनके हसबैंड ने भी उनसे मैचिंग का ऑउटफुट पहना हुआ था। जयपुर के शाही महल में हंसिका मोटवानी लेंगी सात फेरे, खबरों की मानें तो दोनों की शादी की रस्में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर के बीच होगी। 2 तारीख को सूफी नाइट और दूसरे दिन संगीत रखा जाएगा। इनकी शादी जयपुर के मुंडोता फोर्ट में होगी।  


बता दे कि हंसिका मोटवानी की शादी लव मैरिज हैं। लेकिन ये इसे अरेंज बताती हैं। हंसिका के पति एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। ये दोनों एक साथ एक फर्म में पार्टनर्स भी हैं।

Tags:    

Similar News