Jasmin Bhasin के ग्लैमरस लुक को देखकर अली गोनी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाये

Update: 2022-06-04 09:19 GMT

Jasmin Bhasin's Latest Pic


Jasmin Bhasin ने आज सोशल मीडिया पर अपनी एक हॉट एंड सिजलिंग तस्वीर शेयर की, उनकी इस तस्वीर को और इस लुक को फैंस से मिला बहुत प्यार और कुछ ही घंटो में उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी



जस्मीन भसीन की इस तस्वीर पर उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने किया प्यार जताने वाला रियक्शन, अली व जैस्मिन की ये जोड़ी बिग बॉस के सीजन 14 में देखने को मिली थी। इस सीजन में ये भी देखा गया था, कि किस तरह जैस्मीन के घर से नॉमीनेट होने पर अली गोनी इमोशन हुए थे। उनके और जैस्मीन भसीन के बीच के लगाव को देखकर शो के होस्ट सलमान कान भी काफी इमोशन हो गये थे। इस सीजन में जैस्मीन भले ही बहुत आगे ना पहुँच पायी हो। लेकिन उनकी और अली की जोड़ी दर्शको की आज भी उस सीजन की फेवरेट जोड़ी #JasLy में से एक हैं।

Tags:    

Similar News