Karan Kundrra's Latest Pic:
करन कुंद्रा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट लुक में शेयर की तस्वीरे, उनका ये लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस को करन कुंद्रा का ये लुक आया बहुत-ही ज्यादा पंसद, उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स में कर दी कमेंट की बौछार और उनका ये लुक हो गया सोशल मीडिया पर वायरल
Karan Kundrra (करन कुंद्रा) ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरे, जिसमें उन्होने व्हाइट कलर के जॉकेट के साथ पहना हुआ हैं, ब्लैक कलर का टी-शर्ट उनके इस लुक की शोभा और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं, उनके कैप ने, उनकी इस स्टाइल का हर कोई दीवाना हो गया हैं। करन ने अपने इस लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बनाने के लिए ब्लैक कलर का चश्मा कैरी किया हुआ हैं।
इस तस्वीर में करन कुंद्रा किसी से गले मिलते हुए नजर आ रहा हैं। उन्होने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- a thin layer of ice upon a deep ocean of chaos and darkness.. I salute every real hero out there fighting to make sure I live free. उनका ये लुक बहुत-ही ज्यादा स्टनिंग लग रहा हैं। करन कुंद्रा की फैन फॉलोईंग बिग बॉस 16 से और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं।