करन कुंद्रा के स्मार्टमेस के आगे फेल हैं, कई बॉलीवुड स्टार्स, देखे तस्वीरे
Karan Kundrra Pic: करन कुंद्रा टीवी जगत का वो नाम हैं, जो कई सारे टीवी सीरियल के साथ-साथ रियलटी शो में नजर आ चुके हैं। तथा कुछ रियलटी शो का हिस्सा रह चुके हैं तो वहीं कई रियलटी शो को होस्ट कर चुके हैं। यही वजह हैं कि करन कुंद्रा की फैन फॉलोईंग सोशल मीडिया पर काफी अच्छी हैं। करन कुंद्रा जल्द ही कलर्स पर आने वाले शो इश्क में घायल में नजर आएंगे। जहाँ वो वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं। ये सीरियल बिग बॉस 16 के खत्म हो जाने के बाद टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के प्रो को देखकर लग रहा हैं कि ये इंसान व वैम्पायर की प्रेम कहानी पर आधारित शो हो सकता हैं। तो वहीं इस शो में करन कुंद्रा को निगेटीव रोल में देखा जाएगा। शो की कहानी वास्तविक रूप से क्या होगी। ये तो शो के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
इस ऑउट फिट में करन कुंद्रा काफी ज्यादा स्मार्ट लग रहे हैं। करन कुंद्रा की स्टाइल के वैसे भी हर कोई तारीफ करता हैं। करन टीवी जगत से बहुत सालो से जुड़े हुए हैं।
करन कुंद्रा की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं।