Karan Kundrra व Tejasswi Prakash ने एक बार फिर बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा
Karan Kundrra and Tejasswi Prakash Latest Pic: करन कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा की जिसमें वो तेजस्वी प्रकाश के साथ बहुत-ही ज्यादा सिजलिंग लग रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश ने इन तस्वीरो में व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप व पैंट पहना हुआ हैं, उन्होने अपने इस लुक को कम्पलीट किया हैं, ब्लैक कलर के चश्मे के साथ, ये दोनो एक साथ हमेशा कही ना कही स्पॉट होते रहते हैं। इनके फैंस को हर समय इनसे जुड़ी हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। करन कुंद्रा ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- there are those that predict future.. and there are those that create their own..! #HarMaidanFateh Style
ये दोनो टी.वी जगत के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं और इनके चाहने वालो की तदाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जहाँ तेजस्वी इस समय नागिन में नजर आ रही हैं तो वहीं करन रियलटी शो को होस्ट करते हुए