Happy Birthday Gemini Ganesan: साउथ एक्टर और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखे के पिता जेमिनी गणेशन (gemini ganesan) का आज जन्मदिन हैं। वो भले ही इस दुनिया में ना हो लेकिन उनकी एक्टिंग व रोमांटिंक फिल्मों की वजह से आज भी उनको याद किया जाता हैं। वो फिल्मों में ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक थे। यही वजह हैं कि उन्हें रोमांस किंग के नाम से जाना जाता था। ऐसा कहा जाता हैं कि जेमिनी एक नहीं बल्कि चार-चार महिलाओं से संबंध रहे हैं।
इन्होने इसके बाद तीन और शादिया की थी। जिनसे इनके बच्चे भी हैं। पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हैं. एक्ट्रेस सावित्री से एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा जिसका नाम सतीश कुमार हैं।