Navjot Singh Sidhu Family Pic: नवजोत सिंह सिद्धू ने बेटे की सगाई की साझा की तस्वीरे, जल्द बजने वाली हैं घर में शहनाई

Tags:;

Update: 2023-06-27 13:48 GMT

Navjot Singh Sidhu Family Pic : नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही ससुर बनने जा रहे हैं, बता दे कि उन्होने सोशल मीडिया पर परिवार की तस्वीरे साझा की हैं। और अपनी होने वाली बहू का परिचय दिया हैं। सोमवार को दुर्गा-अष्टमी के अवसर पर अपने परिवार की कुछ तस्वीरे साझा की हैं। पंजाब कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तस्वीरे शेयर करते हुए कहा हैं कि- बेटे ने अपनी माँ की इच्छा को पूरा किया व गंगा नदी के तट पर अपनी मंगेतर को प्रॉमिस बैंड बांधा।

इस तस्वीर में सिद्धू परिवार की खुशियां साफ नजर आ रही हैं। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सिद्धू, अपनी पत्नी नवजीत कौर, बेटी राबिया सिद्धू, बेटे करन सिद्धू व होने वाली बहू इनायत रंधावा के साथ तस्वीरे साझा की हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्शन में लिखा- मेरे बेटे ने अपनी माँ की इच्छा को पूरा किया हैं। दुर्गा अष्टमी के पावन दिन पर माँ गंगा की गोद में एक नई शुरूआत की हैं। मैं सभी का परिचय हमारी बहू इनापत रंधावा से करवाना चाहता हूँ, दोनों ने एक-दूसरे को प्रॉमिस बैंड बांधा हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने जैसे ही तस्वीरे साझा की हैं, हर कोई उनके बेटे को बधाईयाँ दे रहा हैं।

इनापत रंधावा के पिता पटियाला के जाने-माने हस्ती मनिंदर रंधानां हैं। मनिंदर रंधावा आर्मी मेंं कार्य कर चुके हैं। इस समय वो पंजाब डिफेस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेट में डिपैार्टमेट डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है।

Tags:    

Similar News