नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया की रोमांटिक तस्वीरे हुई इस शख्स के साथ वायरल, कुछ दिन पहले लगाया था नवाजुद्दीन पर आरोप

Tags:;

Update: 2023-06-10 08:55 GMT

Nawazuddin Siddiqui's wife :नवाजुद्दीन सिद्दीकी व उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच अक्सर किसी ना किसी चीज को लेकर टकराव देखने को मिलता हैं। आलिया नवाजुद्दीन पर अक्सर कोई ना कोई आरोप लगाती हुई नजर आती हैं। बीते कुछ सालो से इन दोनो के बीच की आपसी लड़ाई सार्वजनिक हो चुकी हैं। दोनो कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने लगे हैं। तलाक व बच्चो की कस्टडी को लेकर विवाद होता रहता हैं। लेकिन अब लग रहा कि दोनो के बीच का मामला शांत हो चुका हैं। और मूव ऑन कर रहे हैं । क्योकि इस समय सोशल मीडिया पर नवाज की पत्नी आलिया की तस्वीरे एक शख्स के साथ काफी वायरल हो रही हैं।

आलिया ने हाल हि में एक शख्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा करते रहते हैं। इस तस्वीर व इसके कैप्शन ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया हैं। इस पोस्ट के साथ आलिया व इस शख्स के बीच रिलेशनशीप की चर्चा तेज हो गई हैं।तो वहीं आलिया के साथ शख्स कौन हैं वह क्या करता हैं। चलिए हम आपको बताते हैं।

बता दे कि आलिया दुबई अपने बच्चो के साथ वापस आ गई हैं और उन्होने कहा हैं कि वो मानसिक रूप से थक चुकी थी। और फाइनली रूप से आगे बढ़ गई हूँ। और मैं एक खुशहाल जगह पर हूँ, आलिया ने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया हैं लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं।

आलिया ने बताया कि वो इटली के रहने वाले हैं और आईटी सेक्टर में काम करते हैं। हम एक साल पहले दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। इसके बाद हमारा मिलना आम हो गा। उन्होने मुझसे पहले कॉन्टैक्ट किया था और इसके बाद हम बात कर रहे थे।

आलिया ने कहा हैं कि- वह इंटेलिजेंट, सिंपल, रिस्पेक्टफुल, प्यार करने वाले व देखभाल करने वाले हैं। पिछले साल वह मेरे इमोशनल सपोर्ट बने हैं। वह चाहते हैं कि मैं जीवन में आगे बढ़ू व चीजो के बारे में कम विचार करू।

आलिया ने कहा कि- वह मुझे सरप्राइज देते हैं, काश वह मुझे पहले मिले होते, वह फ्रेंच व इटालियन में बोलने में सहज हैं, जबकि मैं हिंदी बोलती हूँ, हम अंग्रेंजी बोलते हैं, इसलिए अब वह हिंदी सीख रहे हैं व मुझे अपनी भाषाएं सिखाते हैं, वह जल्द ही भआरत आना चाहते हैं।

आलिया ने आगे कहा कि- मेरी शादी टूट चुकी हैं, लेकिन मैं व नवाजुद्दीन सिद्दीकी हमारे बच्चों की खातिर बात करते हैं, मैं चाहूती हूँ कि नवाज जीवन में अच्छा करे, हमारे तलाक का मामला अभी भी चल रहा हैं। और मैनें 19 साल तक संघर्ष किया हैं। अगर मैं इन चीजों के बारे में सोचती तो मैं अपने नए रिलेशन के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती।

Tags:    

Similar News