Nikki Tamboli ने एक बार फिर अपनी बोल्ड अदाओं से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

Update: 2022-09-08 11:22 GMT

NIkki Tamboli Latest Pic: निक्की तंबोली ने एक बार फिर सोशल मीडिया का पारा बड़ा दिया हैं उन्होने एक के बाद एक हॉट तस्वीरे साझा की हैं।  



 इन फोटोज़ में निक्की तंबोली प्रिंटेड ब्रालेट और ट्राउजर में बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं। उनकी फिटनेस देख लोग हुए उनके दीवाने, उनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं। ये पहली बार नहीं है, जब निक्की तंबोली ने ऐसी तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की हैं, निक्की ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरो की वजह से ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। निक्की के चाहने वालो की तदाद बिग बॉस 14 मे ंजाने के बाद से और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। 


निक्की तंबोली बिग बॉस में आने से पहले साउथ की कई सारी सुपर हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन जबसे वो बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं, तबसे उनके चाहने वालो की तदाद बढ़ती जा रही हैं। निक्की भले ही ये शो ना जीत पायी हो। लेकिन वो टॉप 3 कंटेस्टेन्ट में से एक थी। इसकी वजह थी निक्की तंबोली का अपने बातों पर टिके रहने का अंदाज वो बिग बॉस में जिस चीज को करना चाहती थी। वो करके ही मानती थी। 


निक्की तंबोली की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही इतनी वायरल हो गयी कि कुछ ही घंटो में इन्हें हजारो की तदाद में लाइक मिल गया। निक्की तंबोली की फैन फॉलोईंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। निक्की बिग बॉस से निकलने के बाद कई सारे म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं। 

Tags:    

Similar News