निरहुआ ने की आम्रपाली संग शादी, आम्रपाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की तस्वीरे

Tags:;

Update: 2023-06-06 15:14 GMT

Nirahua and Amrapali Married Pic: भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ व आम्रपाली के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता है। दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा की दर्जनों फिल्मों व सैकड़ो गानों में काम किया हैं। इसके साथ ही साथ दोनो कई सारे और प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। लेकिन दोनो पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं।

आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में Nirahua Hindustani फिल्म में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इस मूवी को लोगों का बहुत प्यार मिला था। वैसे तो आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा के बड़े एक्ट्रेर्स के साथ स्क्रीन साझा किया हैं। लेकिन उनकी जोड़ी निरहुआ के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं।

जब से आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फिल्म बनाई तबसे आम्रपाली व निरहुआ की ही जोड़ी लोगो को ज्यादा पंसद आने लगी हैं। इसके साथ ही उनके आने से अभिनेता ने पाखी हेगड़े के साथ काम करना बंद कर दिया हैं। ऐसा माना जाता हैं कि दोनो ही एक-दूसरे के साथ गुपचुप शादी कर चुके हैं।

हालहि में आम्रपाली ने निरहुआ के साथ जो तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें दोनो ने गले में जयमाला डाली हुई हैं। और लिखा हैं कि- आज से 9 साल पहले, आज ही एक दिन 6th जून 2014 को मेरी पहली फिल्म आप सबके बीच आयी थी।प्रभु की कृपा से तब से लेके आजतक आप लोगों ने मुझे कभी पीछे मूड़ के देखने का मौका हीं दिया और आम्रपाली ने कहा 9 साल के बेमिसाल सफर के लिए आप सबको प्रमाण अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखिएगा। cheers to many more parts of Nirahua Hindustani.

जब भी लोग आम्रपाली व निरहुआ की वरमाला की तस्वीरो को देखते हैं, उनको लगता हैं कि निरहुआ ने आम्रपाली संग शादी कर ली हैं। दोनो ने वास्तव में शादी की हैं कि नहीं और दोनो का रिश्ता रियल लाइफ में कैसा हैं, ये तो ये दोनो ही बता सकते हैं।

जबभी आम्रपाली से शादी के बारे में पूछा जाता तो वो यही कहती हैं, उनको आजतक कोई सहीं लड़का नहीं मिला हैं, जैसे ही मिल जाएगा वो कर लेंगी। बता दे कि दिनेश लाल यादव की शादी 2000 में हो गई हैं। इनकी पत्नी का नाम मंशा हैं। इनके दो बच्चे हैं। इनकी पत्नी व बच्चे मुम्बई में ही रहते हैं। बेटे का नाम आदित्य व बेटी का नाम अदिति हैं। 2019 में निरहुआ ने राजनीति में कदम रखा व आजमगढ़ सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

Tags:    

Similar News