Pawan Kalyan Divorce : पवन कल्याण लेने जा रहे तीसरी बार तलाक, जानिए क्या कहा पवन ने
Tags:;
Pawan Kalyan Divorce : पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार हैं। इनको किसी के पहचान की जरूरत नहीं हैं। लेकिन इस समय पवन कल्याण काफी ज्यादा चर्चा में छाए हुए हैं। जिसकी वजह हैं पवन कल्याण का तलाक कहा जा रहा हैं कि पवन कल्याण अपना 10 सालो का रिश्ता तोड़ने वाले हैं। जिसपर पवन कल्याण ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी हैं।
पवन कल्याण ने अन्ना लेजनेवा से 2013 में शादी की थी। और वे उनकी तीसरी पत्नी हैं। जिनके साथ वे 10 साल से रह रहे हैं। पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी नाम की एक लड़की से की थी। जोकि उनकी अरेंज मैरिज थी। साल 2007 में इनका तलाक हो गया था। जिसके बाद पवन कल्याण रेनू देसाई को डेट करने लगे थे। इस वजह से नंदनी से रिश्ता टूट गया था.
तलाक के बाद पवन कल्याण ने रेनू देसाई से 2009 में शादी कर ली थी। उनकी रेनू से पहली मुलाकात बद्री व जॉनी के सेट पर हुई थी। पवन कल्याण की यह शादी भी नहीं चही व 2012 में वो एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद पवन कल्याण ने अन्ना लेजनेवा से Teen Maar की शूटिंग में मिले व उन्होंने 2013 में तीसरी शादी की थी।
सोशल मीडिया पर लगातार पवन कल्याण व उनकी पत्नी की तलाक की खबरे आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया हैं कि पवन कल्याण, एन्ना से अलग हो गए हैं। व एन्ना वापस रूस चली गई हैं। ऐसा भी कहा गया हैं कि वे फोन व वीडियो कॉल के जरिए पवन से जुड़ी हैं।
हालहि दिनों में उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों, राजनीतिक रैलियों या किसी पारिवारिक कार्यक्रमों में देखा गया था।
तलाक की खबरो पर पवन ने पानी फेर दिया हैं। और ट्वीट करके कहा- जन सेना पार्टी के अध्यक्ष श्री पवन कल्याण व श्रीमती एना कोनिडेला ने वाराही विजय यात्रा के पहले चरण का सफल समापन के अवसर पर हैदराबाद में अपने निवास पर आयोजित पूजादिका में भाग लिया।
तो वहीं Jan Sena Party के ट्विटर पर लिखा, 'पवन कल्याण और एना कोनिडेला ने इन धर्मार्थ कर्तव्यों को वैज्ञानिक तरीके से निभाया. कुछ ही दिनों में, वाराही विजया यात्रा का अगला चरण शुरू हो जाएगा और पवन कल्याण इसके लिए तैयारी बैठकों में भाग लेने के लिए जल्द ही मंगलागिरी पहुंचेंगे.'