Janhvi Kapoor Actress: स्पेशल स्क्रीनिंग में जान्ह्ववी का ग्लैमरस अंदाज देखकर उड़ गई लोगो की नीद
Tags:;
Janhvi Kapoor Instagram: जान्ह्ववी कपूर स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए गई हुई थी। जहाँ पर उनके ग्लैमरस अंदाज को देखकर लोगो की आँखे खुली की खुली रह गई। पूरे सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरे वायरल होने लगी। जिसने भी उनका ये लुक देखा देखता ही रह गया
जान्ह्ववी कपूर ने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सिल्वर कलर का बॉडीकान ड्रेस कैरी किया हुआ था। जिसमें वो काफी हॉट लग रही थी।
खुले बालो में और डीप नेक वाले इस ड्रेस में जान्ह्ववी ने जब सिरकत लिया तो सबकी आँखे उनपर जाकर टिक गई। और हर कोई उनको देखता रह गया हैं।
जान्ह्नवी कपूर अक्सर अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छायी रहती हैं। जान्ह्ववी कपूर आने वाले दिनो में कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं।