पीएम मोदी ने दी नम आँखो से माँ हीराबेन मोदी को अंतिम विदाई, देखे तस्वीरे
PM Narendra Modi Mother: पीएम नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का सुबह देहांत हो गया। इनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से कल पीएम नरेन्द्र मोदी इनको देखने के लिए अहमदाबाद अस्पताल भी गए थे। लेकिन आज सुबह ये खबर आई की हीराबेन मोदी अब नहीं रही। जिसके बाद से हर किसी ने पीएम मोदी को सांत्वना देना शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने भी बेटे का फर्ज निभाते हुए माँ को अंतिम विदाई दी और उनके पार्थिव शरीर को कंधे पर रखकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन के लिए शोक व्यक्त किया हैं।
मां हीराबेन के अंतिम संस्कार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी श्मशान घाट से निकलकर वो राजभवन जा पहुँचे हैं। और वो पश्चिम बंगाल में 7,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं संबंधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे।
गांधीनगर में PM नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोमा भाई ने मां हीराबेन को मुखाग्नि दी हैं।