रवि किशन की बेटी रिपब्लिक डे के लिए कर रही हैं जी तोड़ मेहनत, जाना चाहती हैं अग्निवीर में
Ravi Kishan daughter Ishita Performs on Republic Day 2023: रवि किशन को किसी के पहचान की जरूरत नहीं हैं, उन्होने भोजपुरी सिनेमा हो, बॉलीवुड हो या साउथ हो हर एक जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई व उसके बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा हैं। और वहाँ पर भी उन्होने आप नाम कमाया उन्ही की तहर उनकी तीनो बेटियाँ भी कर्मठी हैं। आज हम उनकी दूसरी नंबर की बेटी इशिता की बात कर रहे हैं। जो पिछले तीन सालो से कड़ी मेहनत कर रही हैं। वो अग्निवीर में जाना चाहती हैं।
इशिता शुक्ला इस बार की रिपब्लिक डे के परेड में भारत के एनसीसी कैडेट को प्रजेंट करने का काम करेंगी। वो पिछले तीन सालो से इसके लिए मेहनत कर रही हैं। यहां पर वो 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट में हैं।
रवि किशन अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरे साझा करते हैं।
रवि किशन ने अपनी बेटी की तस्वीर साझा कि जिसमें वो कभी राइफल लिए राष्ट्रपति भवन के पास निशानेबाजी करती हुई नजर आती हैं। तो वहीं कभी वो एनसीसी की ड्रेस में नजर आती हैं।
रवि किशन ने तस्वीरे साझा करते हुए लिखा कि मेरे लिए गर्व की बात हैं- मेरी बहादुर बेटी इशिता पिछले 3 सालो से कड़ी मेहनत कर रही हैं, वो दिल्ली डायरेक्टोरेट की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट में हैं। गणतंत्र दिवस के लिए वो ठंड व धुंध से लड़ रही हैं, एक पिता होने के नाते ये मेरे लिए गर्व की बात हैं, वो राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के सामने परेड में हिस्सा लेंगी।
रवि किशन की बेटी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं।