RRR एक्टर राम चरण के घर आई नन्ही परी, 11 साल बाद दादा बने चिरंजीवी
Tags:;
Ram Charan Become Father : आरआरआर (RRR) से घर-घर में जाने-जाने वाले साउथ के पॉपुलर एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना ने एक नन्ही-सी परी को जन्म दिया हैं। काफी लम्बे समय से चिरंजीवी परिवार इस पल का इंतजार कर रहे थे। और आज वो घड़ी आ ही गई जब चिरंजीवी परिवार में खुशियों की किलकारी गूज उठी।
बता दे कि राम चरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं और वो खुद भी साउथ के सुपरस्टार हैं। हालहि में इनकी फिल्म RRR को ऑस्कर से सम्मानित किया गया हैं। (Image Source- AlwaysRamCharan)
11 सालों से राम चरण के परिवार को इस पल का इंतजार था। और आज ये इंतजार खत्म हो चुका हैं। जब राम चरण एक बेटी के पिता बन गए हैं।
14 जून 2012 में रामचरण व उपासना शादी के बंधन में बंधे थे और 20 जून 2023 को उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म ले लिया। इस शुभ अवसर पर हर कोई इन दोनो को शुभकामनाएं दे रहा हैं। (Image Source- AlwaysRamCharan)
Ram Charan Daughter's Pic : अभी तक रामचरण की बेटी की तस्वीरे सामने नहीं आई हैं। इसके अलावा देखने लायक होगा कि राम चरण अपनी बेटी का क्या नाम रखते हैं। (Image Source- AlwaysRamCharan)