रूबीना दिलैक के रहस्यमयी लुक ने फैंस को किया आश्चर्यचकित, देखे तस्वीरे

Update: 2023-01-30 10:42 GMT

Rubina Dilaik Pic: रूबीना दिलैक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं, बता दे कि रूबीना दिलैक ने आज सोशल मीडिया पर शहजादी के लुक में तस्वीरे साझा की हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस के मन में ये सवाल भी आ रहे हैं कि कही रूबीना दिलैक ने किसी नए प्रोजेक्ट के लिए काम करना तो नहीं शुरू कर दिया हैं। क्योकि झलक दिखला जा के बाद से रूबीना दिलैक ने काम से कुछ दिनो के लिए दूरी बना ली और पति तथा फैमिली के साथ वेकेसन इंज्वॉय करती हुई नजर आई हैं। 


Rubina Dilaik Instagram: रूबीना दिलैक हर रोज अपने नए-नए अवतार से फैंस के दिलो को धड़का देती हैं। आज रूबीना ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सारी तस्वीरे साझा की हैं, जिसमें रूबीना का लुक बिल्कुल अलीबाबा के जैस्मीन जैसा लग रहा हैं। रूबीना दिलैक की लम्बी चोटी ने उनके इस लुक में चार चाँद लगा दिया हैं। 


रूबीना दिलैक ने इस तस्वीर मेें अपने फेस को जालीदार मास्क से कवर किया हैं। जिसमें वो अपनी आँखो से कहर ढ़ा रही हैं। ,

रूबीना ने जिस तरह से अपने नाक पर उगली रखकर पोज दिया हैं, वो उनके फैंस के दिलो की धड़कने तेज करने के लिए काफी हैं। ,


रूबीना दिलैक ने माँथे पर शहजादियों की तरह बेदी पहनी हुई हैं। जिसने इनके इस लुक को और खूबसूरत बना दिया हैं।  


रूबीना ने इन तस्वीरो में स्लिट ड्रेस कैरी किया हुआ है, जिसका बॉटम पार्ट बिल्कुल प्लेन हैं तो वहीं अपर पार्ट पर काफी कारीगरी की की गई हैं। जोकि काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं,

रूबीना ने इस ड्रेस के साथ नेल आर्ट भी काफी खूबसूरत कराया हुआ हैं,


रूबीना दिलैक की इन तस्वीरो में खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम होगा। 




Tags:    

Similar News