Rubina Dilaik Latest Pic: टीवी इंड्रस्टी की पॉपुलर व ब्यूटी क्वीन रूबीना दिलैक ने एक बार फिर से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया हैं। रूबीना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद लगता हैं कि झलक दिखला सीजन 10 (Jhalak Dikhala Jaa 10) भी जीत जाएगी। जैसा कि रूबीना के चाहने वालो को और झलक के फैंस को इस बात के बारे में पता हैं कि रूबीना दिलैक झलक दिखला सीजन 10 में टॉप 6 में पहुँच गई हैं। और वो अब वो बाकी बचे कंटेस्टेंट को फाइनल में टक्कर देती हुई नजर आएगी। रूबीना हर हफ्ते अलग-अलग तरीके से अपने डांस से ना केवल जज को ही अपितु अपने चाहने वालो को भी आश्चर्यचकित करती रहती हैं। यही वजह हैं कि ऐसा कहा जा रहा हैं जिस तरह से रूबीना की फैन फॉलोईंग हैं और वो हर बार कुछ न्यू करके ऑडियंश व जजो के दिल जीत लेती हैं। हो सकता हैं कि इस बार वो झलक दिखला सीजन 10 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ले।
रूबीना दिलैक व्हाइट कलर के इस ड्रेस में बिल्कुल अप्सरा जैसी लग रही हैं।
रूबीना दिलैक के इस लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव उनकी रेड लिपस्टिक ने बना दिया हैं।
जिस अंदाज में रूबीना ने कमर पर हाथ रख कर पोज दिया हैं। उसे देखने के बाद यही कहा जा सकता हैं कि अप्सरा आली रे
रूबीना दिलैक का ये ऑउडफिट उनके न्यू डांस पर्फार्मेॆश का हैं। जो वो इस हफ्ते करने वाली हैं।
रूबीना दिलैक के इस लुक को और भी ज्यादा चार जाँद उनकी बालो में लगे रेड फ्लॉवर व आँखो के काजल ने लगा दिया हैं।
रूबीना दिलैक की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही सकेंड में वायरल हो गई हैं।