Rbuina Dilaik Latest Pic: रूबिना दिलैक झलक के फिनाले के बाद लगता हैं कि एक नए कमबैक के लिए तैयार हैं। जहाँ कल रूबीना दिलैक वडा पाव इंज्वॉय करती हुई नजर आई तो वहीं आज रूबीना ने साड़ी पहनकर देसी अंदाज में तस्वीरे साझा की हैं। रूबीना दिलैक यदि दो दिन भी ना नजर आए तो उनके फैंस तुरंत सोशल मीडिया पर उनके लिए ट्रेंड करने लगते हैं। रूबीना दिलैक की ऐसी पॉपुलर्टी ही हैं, जो उन्होने बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss) से कमाई हैं। जहाँ रूबीना दिलैक ने अपने व्यक्तित्व से दर्शको के दिलो में वो जगह बनाई हैं। जो दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अभी झलक का फिनाले खत्म भी नहीं हुआ हैं। लगता तबतक रूबीना दूसरे शो के लिए तैयार हो गई हैं
रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक साड़ी पहनकर तस्वीरे साझा की हैं। इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं।
रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो में गोल्डन कलर की साड़ी को इस तरह पहना हुआ हैं। कोई भी उनकी खूबसूरती का दिवाना हो जाए।
रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा हैं कि- Life is too short to wear boring clothes. रूबीना दिलैक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। फैंस को उनका ये लुक बहुत-ही ज्यादा पसंद आया हैं।